Aadhar Card Kaise Nikale | खोया हुआ आधार निकाले

Aadhar Card Kaise Nikale:- क्या आपने आपका आधार कार्ड खो दिया ? तो आपको गबराने की कोई बात नहीं है ! आप अपने नाम से फ्री मे अपना आधार नंबर जान सकते हो ! आप अपने घर बेठे बेठे चंद मिनट मे अपने खोये आधार को अपने मोबाइल की मदद से प्राप्त कर सकते है! इसके लिए आपको अपने आधार नंबर पता नहीं होने के बावजूद भी अपना आधार निकाल सकते है! इसके लिए आपके आधार मे आपका मोबाइल नंबर का लिंक होना जरूरी है !

Aadhar Card Kaise Nikale | खोया हुआ आधार निकाले बिलकुल फ्री मे बिना किसी आधार सेवा केंद्र जाए

खोया हुआ आधार निकालने के लिए आपको अपने आधार मे दर्ज नाम का पता होना जरूरी है अपने नाम ओर आधार मे लिंक मोबाइल की मदद से अपना आधार नंबर प्राप्त करके UIDAI की official site से अपना e aadhaar download कर सकते है! खोया हुआ आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए नीचे दिये गए step को follow करे!

खोया आधार प्राप्त करने के लिए क्या क्या चाहिए?

  • आधार मे दर्ज पूरा नाम (Full name as entered in Aadhaar)
  • आधार मे पंजीकृत मोबाइल नंबर अथवा E-Mail id
  • मोबाइल अथवा computer
  • इंटरनेट कनेक्शन

आपको खोये आधार के आधार नंबर प्राप्त करने के लिए उपर दी गयी सभी चीजों का होना अनिवार्य है !

Mobile No. Aadhaar card download kaise kare

  • सबसे पहले uidai की website पर जाना है Click Here
  • लिंक पर जाने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे आपको आधार नंबर वाले ऑप्शन पर टिक करना है
  • इसके बाद आपको अपने आधार मे दर्ज नाम English मैं टाइप करना है
Aadhar Card Kaise Nikale | खोया हुआ आधार निकाले
Aadhar Card Kaise Nikale | खोया हुआ आधार निकाले
  • इसके बाद अपने आधार मे दर्ज मोबाइल न. अथवा email id दर्ज करे
  • इसके बाद नीचे दिये गए Captcha Code को सही से भरे
  • इसके बाद send OTP वाले button पर click करे
Mobile No aadhaar card download kese kare
Aadhar Card Kaise Nikale
  • इसके बाद आपके registered मोबाइल अथवा ईमेल पर 6 अंको का otp(One Time Password) प्राप्त होगा
  • इसके बाद आपको प्राप्त 6 अंको का otp enter otp वाले ऑप्शन मे भरना है
  • इसके बाद आपको submit वाले button पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको आपके mobile अथवा email पर आपका आधार नंबर प्राप्त हो जायगा

आधार नंबर प्राप्त होने के बाद क्या करें?

आपको अपने आधार नंबर प्राप्त होने के बाद uidai ki website पर जाकर आधार नंबर की मदद से अपना e Aadhaar Card Download करना है!

e aadhaar card download kese kare
Aadhar Card Kaise Nikale
  • website पर जाने के बाद सबसे पहले अपने आधार नंबर दर्ज करे
  • इसके बाद दिये गए captcha code को सही भरे
  • इसके बाद send otp वाले button पर click करे
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर 6 अंको का otp नंबर प्राप्त होगा
  • इसके बाद otp नंबर दर्ज करके verify and download पर click करे
  • इसके बाद आपका आधार download हो जायगा

Download Aadhar ke Pdf ko Kese Khole?

डाउनलोड किए गए आधार की pdf को खोलने के लिए आपको 1 पासवर्ड की आवश्यकता होगी, वो password क्या होगा? password को जानने के लिए नीचे दिये गए steps ध्यान से पढे!

  • सबसे पहले आधार की pdf ko खोले
  • इसके बाद अपने नाम के शुरू के 4 अक्षर(in capital letter) व आधार मे दर्ज जन्म दिनांक का वर्ष(Year) लिखे

जेसे की आपका नाम Rahul है ओर आपकी जन्म तिथि 17/05/2002 है तो आपका password RAHU2002 होगा ! अगर आपका नाम सिर्फ 3 अक्षरो का है तो आपका password क्या होगा! नीचे दिये गए उदाहरणो से आप ओर भी अच्छे से समझ सकते है

For Example:

Example 1
Name: SURESH KUMAR
Year of Birth: 1990
Password: SURE1990

Example 2
Name: SAI KUMAR
Year of Birth: 1990
Password: SAIK1990

Example 3
Name: P. KUMAR
Year of Birth: 1990
Password: P.KU1990

Example 4
Name: RIA
Year of Birth: 1990
Password: RIA1990

जैसा कि अब आप ई आधार कार्ड डाउनलोड करना तो सीख ही गए होंगे अब आप किसी का भी खोया हुआ आधार चंद मिनटों में निकाल सकते हैं अब हम जान लेते हैं कि आप मोबाइल फोन की मदद से आधार कार्ड नंबर या आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और अपने आधार नंबर के बारे में जान सकते हैं.

 खोए हुए आधार को मोबाइल से आधार कैसे डाउनलोड करें?

 Aadhar Card Kaise Nikale इसमें आपके पास इन चीजों का होना अनिवार्य है नीचे दिए गए विकल्पों को देखकर आप अपने आधार के बारे में जान सकते हैं.

  • आधार मे दर्ज पूरा नाम (Full name as entered in Aadhaar)
  • आधार मे पंजीकृत मोबाइल नंबर अथवा E-Mail id
  • मोबाइल अथवा computer
  • इंटरनेट कनेक्शन

आपको खोये आधार के आधार नंबर प्राप्त करने के लिए उपर दी गयी सभी चीजों का होना अनिवार्य है !

मोबाइल फोन की मदद से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

मैं आपको मोबाइल फोन से आधार डाउनलोड करने के लिए स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा आप इन सभी चरणों को फॉलो करते हुए अपने आधार के बारे में जान सकते हैं और अपने आधार को डाउनलोड कर सकते हैं बस आपको इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ना है और अपने आधार के बारे में जानना है इससे आप अपने दोस्त या फैमिली किसी के भी आधार के बारे में जान सकते हैं तो अब स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि आप  खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाल सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर या एप स्टोर पर जाना है 
  • उसके बाद आपको सर्च बाहर में M aadhaar टाइप करना है
  • उसके बाद आपको m-aadhaar वाला ऐप डाउनलोड करना है
  •  ऐप के डाउनलोड होने के बाद आपको उसको ओपन करना है
  •   उसके बाद आपको आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है और  ओटीपी के माध्यम से m-aadhaar के ऐप को खोलना है
  • एप के ओपन होने के बाद आपको  Retrieve UID / EID पर क्लिक करना है

 इसके  बात आप जिस प्रकार हमने आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी की मदद से अपने आधार नंबर को जाना उसी प्रकार m-aadhaar App  में भी आप अपने आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मदद से अपने आधार के बारे में जान सकते हैं और उसको डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर आधार कार्ड में फोन नंबर या ईमेल आईडी रजिस्टर नहीं है तो Aadhar Card Kaise Nikale?

Aadhar Card Kaise Nikale : अगर आपने अपना आधार कार्ड खो दिया हैं और उस आधार कार्ड में मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी को अपने रजिस्टर नहीं करवाया तो आपको अपने आधार कार्ड नंबर या आधार कार्ड के बारे में जानने के लिए एक इनरोलमेंट आईडी चाहिए होगी इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना है और वहां पर न्यू इनरोलमेंट करवाना है. 

जब आप आधार कार्ड इनरोलमेंट करवाएंगे तो कुछ दिनों बाद वह आधार डुप्लीकेट आधार के कारण रिजेक्ट हो जाएगा और जब वह रिजेक्ट होगा तब  आपको 1947 पर कॉल करना है और आपको वह इनरोलमेंट आईडी बतानी है जब आपको इनरोलमेंट आईडी कस्टमर केयर को बताएंगे तब वह आपको पुराने आधार की इनरोलमेंट आईडी या फिर आधार नंबर आपको दे देंगे फिर आप उन आधार नंबर की मदद से फिर से नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाएंगे और वहां पर जाने के बाद अपने आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाएंगे और कुछ दिनों बाद आपका आधार By Post आपके घर आ जाएगा.

हमने क्या सीखा?

आज हमने अपने Aadhar Card Kaise Nikale के बारे में सीखा है और मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और आपने अपने आधार के बारे में जान लिया होगा कि आप किस प्रकार खोए हुए आधार को निकाल सकते हैं.  अगर आपको फिर भी आधार कार्ड निकालने में कोई समस्या आ रही हो तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते हैं हम  आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे.

आपको इस वेबसाइट पर ईमित्र और आधार सेवाओं से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी मिलती रहेगी और हम ऐसे ही पोस्ट आपके लिए जल्द से जल्द लाते रहेंगे आप इस वेबसाइट की मदद से बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसमें आपको बहुत सारे पीडीएफ भी मिलेंगे जैसे कि  बोनाफाइड सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, EWS सर्टिफिकेट, आय प्रमाण पत्र, कृषक श्रेणी प्रमाण पत्र,  पट्टा फॉर्म, क्लेम फॉर्म और भी बहुत कुछ तो आप हमारी वेबसाइट को सेव कर ले और हम आपके लिए ऐसे ही जानकारी जल्द से जल्द आते रहेंगे.

Thanks For Reading