नमस्ते दोस्तों आज आपको इस पोस्ट में Aadhar PVC Card को कैसे Apply करना है इसके बारे में बताएँगे.
मेरे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं है ? अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है फिर भी आप Aadhar PVC Card Apply कर सकते हो. आपको इस पोस्ट में Step By Step Aadhar PVC Card Apply करना बतायेंगे.
Aadhar PVC Card
अगर आपका आधार कार्ड कही पर खो गया है और आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर भी रजिस्टर नहीं है, यस फिर आपके पास आधार नंबर भी नहीं है फिर भी आप Aadhar PVC Card order कर सकते है.
तो चलिए अब जानते है Aadhar PVC Card को Apply करने का तरीका, इस पोस्ट को Follow करके आप 5 MIN. में Aadhar PVC Card Order कर सकते है.
Aadhar PVC Card Apply करने के लिए इस चरणों को फॉलो करे..
हम आपको दो तरीको से Aadhar PVC Card Apply करना सिखायेंगे, पहले तरीके में हम उन लोगो के आधार कार्ड के बारे में बताएँगे जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं है, और दुसरे तरीके में हम उन लोगो के आधार के बारे में बतायेंगे जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर है.
बिना मोबाइल नंबर के Aadhar PVC Card Apply कैसे करे.
- सबसे पहले आपको आधार की Official Website Uidia पर जाना है.
- फिर आपको My Aadhar वाले बटन पर क्लिक करना है.

- उसके बाद आपको Order Aadhar PVC Card पर क्लिक करना है.

- उसके बाद आपके सामने एक और नयी विंडो आ जाएगी.
- उसमे आपको फिर से Order Aadhar PVC Card पर क्लिक करना है.

- फिर आपके सामने एक और नयी विंडो आ जाएगी.
- फिर अगर आपके पास आधार नंबर हो तो आधार नंबर भरना है और अगर मोबाइल नंबर नहीं हो तो Enrolment Number पर क्लिक करना है.
- फिर आपको Aadhar Number या Enrolment Number Enter करना है.
- उसके बाद आपको केप्चा डालना है.
- केप्चा डालने के बाद आपको My mobile number is not registered पर क्लिक करना है.
- और फिर आपके पास जो भी मोबाइल नंबर हो वो डालना है.
- और फिर Send OTP पर क्लिक करना है.

- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा वो आपको Enter करना है.
- फिर आपको Terms and conditions पर क्लिक करके लास्ट में Submit पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको Payment करना होगा जो की आप PhonePay, Google Pay, Paytm, NetBanking के द्वारा भी कर सकते है.
- इसके बाद आपका Aadhar PVC Card Order हो जायेगा और कुछ दिन बाद आपको Post के द्वारा आपके Address पर मिल जायेगा.
- और आप आपके order को ट्रेक भी कर सकते उसका SMS आपको मिल जायेगा.
इस प्रकार से आधार में बिना मोबाइल नंबर के आप Aadhar PVC Card Apply कर सकते है अब हम जिसके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर है उनके PVC Card Order कर सीखेंगे.
Aadhar PVC Card Apply Online
अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर है तो उसके लिए aadhar pvc card apply करने का तरीका अलग है अब हम उसके बारे में आपको बतायेंगे.
- सबसे पहले आपको आधार की Official Website Uidia पर जाना है.
- फिर आपको Login वाले बटन पर क्लिक करना है.

- Login पर क्लिक करने के बाद आपको आधार नंबर और OTP की मदद से Login कर लेना है फिर आपके सामने एक नयी विंडो खुल जाएगी.
- जिसमे आपको Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करना है.

- उसके बाद आपको Payment करना होगा जो की आप PhonePay, Google Pay, Paytm, NetBanking के द्वारा भी कर सकते है.
- इसके बाद आपका Aadhar PVC Card Order हो जायेगा और कुछ दिन बाद आपको Post के द्वारा आपके Address पर मिल जायेगा.
- और आप आपके order को ट्रेक भी कर सकते उसका SMS आपको मिल जायेगा.
अब हम आपको Aadhar PVC Card Status कैसे चैक करना है उसके बारे में बतायेंगे तो अगर आपने Aadhar PVC Card Order कर दिया है तो आप उसके स्टेटस को भी चेक कर सकते हो.
Aadhar PVC Card Status Kaise Check Kare
अगर आपने Aadhar PVC Card Order कर लिया है और आप Aadhar PVC Card Status चेक करना चाहते हो तो उसके बारे निचे दिए गए चरणों को फॉलो करे.
- अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर है तो आप बिलकुल आसानी से Aadhar PVC Card Status चेक कर सकते है.
- बस आपको Login करके चेक कर लेना है.
- Login करने के बाद आपको सबसे निचे आपके Aadhar PVC Card का Status देखने को मिल जायेगा.
अगर मेरे आधार में मोबाइल नहीं हो तो स्टेटस कैसे चेक करू ? अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर नहीं हो तो आपको निचे दिए गए चरणों को फॉलो करना है.
- सबसे पहले आपको Uidai की वेबसाइट पर चले जाना है.
- उसके बाद आपको Check Aadhaar PVC Card Status पर क्लिक करना है.

- फिर आपके सामने एक नयी विंडो खुल जाएगी वहां पर आपको फिर से Check Aadhaar PVC Card Status पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपके सामने एक और नयी विंडो खुल जाएगी.
- जहाँ पर आपको SRN नंबर enter करने है.

- SRN नंबर आपको Aadhar PVC Card Order करने के बाद SMS के द्वारा मिला होगा.
- आपको SMS में चेक कर लेना है और फिर आप Aadhar PVC Card Status को चेक कर पाएंगे.
आज हमने क्या सिखा ?
आज की इस पोस्ट में मेने आपको Aadhar PVC Card को Order करने और उसके Status को चेक करने के बारे में Complete बताया है जो की आपको पसंद आया होगा.
अगर आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार का आधार कार्ड भी खो गया हो तो आप ये पोस्ट उनको Share कर सकते है इससे उनकी भी आधार कार्ड वापस लेने में आसानी होगी.