New Labour Card Kaise Banaye 2023:- labour card registrationश्रमिक कार्ड मजदूर जो की मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है उनका एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है । जिससे मजदूर कई तरह के फायदे ले सकता है । श्रमिक कार्ड हर राज्य मे चलने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है । आज हम आपको घर बैठे बैठे श्रमिक डायरी (श्रमिक कार्ड) कैसे बना सकते है विस्तार से बताएँगे ।
श्रमिक कार्ड के क्या क्या फायदे?
श्रमिक कार्ड shramik cardमजदूर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होता है जिसकी मदद से मजदूर राजस्थान सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओ का लाभ ले सकता है। Labour Card (श्रमिक कार्ड) से कोन कोन से फायदे और कैसे उठा सकता है नीचे बताई गयी Steps को ध्यान से पढ़ें।
Labour Card Scheme 2023 Rajasthan
राज्य सरकार द्वारा राजस्थान मैं एक दर्जन से भी अधिक जन कल्याणकारी योजना मजदूरो के लिए चला रखी है जो की निम्न प्रकार से है।
- शुभशक्ति योजना
- निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
- निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
- निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना
- निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजना
- प्रसूति सहायता योजना
- हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना
- सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना
- निर्माण श्रमिकों को विदेश में रोजगार हेतु वीजा पर होने वाले व्यय का पुनर्भरण योजना
- निर्माण श्रमिक अन्र्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगियो हेतु प्रोत्साहन योजना
- निर्माण श्रमिक एवं उनके आश्रित बच्चो द्वारा भारतीयराजस्थान प्रशासनिक सेवा हेतु आयोजित प्रारम्भिक
- निर्माण श्रमिको के लिए व्यवसायिक ऋण पर ब्याज के पुर्नभरण योजना
- निर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्री का आईआईटी आईआईएम में प्रवेश मिलने पर ट्यूशन फीस की पुर्नभरण योजना
Labour Card Apply Online (मै श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करना चाहता हूँ लेकिन मेरे पास घर में लैपटॉप या कम्प्यूटर नहीं है तो मै कैसे shrmik card के लिए आवेदन कर सकता हूँ ?)
Labour Card Online Apply Kaise Kare
हा अगर आपके पास computer अथवा लैपटाप नहीं है तो भी आप अपने मोबाइल फोन से अपनी SSO ID के माध्यम से आवेदन कर सकते है। New Labour Card Kaise Banaye 2023 श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आपको किन किन दस्तावेजो की जरूरत होगी कैसे आप अपना श्रमिक कार्ड बना सकते है ये सब हम आपको Step By Step बताएँगे। या तो मजदूर नजदीकी emitra पर जाकर अपने दस्तावेज़ देकर या फिर मजदूर अपने घर बैठे बैठे अपनी SSO Id से खुद बना सकता है।
श्रमिक कार्ड बनाने के लिए क्या क्या जरूरी है?
- आवेदक का आधार कार्ड
- परिवार का जनाधार कार्ड
- बैंक पास बूक
- नियोजन फॉर्म (मजदूरी विवरण) Click Here
- आधार कार्ड मोबाइल से लिंक होना जरूरी
- ऑफलाइन फॉर्म Click Here
Labour Card Online/New Labour Card kaise बनाए?
- सबसे पहले आपको अपनी SSO id open करनी है
- इसके बाद इसमे आपको G to C वाले ऑप्शन मे Labour Department पर क्लिक करना है जेसा नीचे image मे दिखाया गया है

- इसके बाद एक नया पेज खुल जायगा जहा आपको Beneficiary Registration पर क्लिक करना है
- अगर आप राजस्थान से हो तो Are you permanent resident of Rajasthan मे Yes ही रहने देना है।
- अब आपको अपने जनाधार कि परिवार पहचान संख्या दर्ज करनी है
- फिर आपको Select Member मे जिसका श्रमिक कार्ड बनाना है उस सदस्य को चुनना है
- सदस्य चयन करने के बाद Send Otp वाला ऑप्शन खुल जाएगा
- फिर Send Otp पर क्लिक करना है अब आपको अपने आधार मे लिंक मोबाइल नंबर पर एक छ अंको का Otp(One Time Password) आएगा
- Otp भरने के बाद डालने के बाद Verify Otp पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपकी details वाला Form open हो जाएगा जिसमे आपको आपकी मजदूरी का विवरण ओर परिवार का विवरण भरना है
- फिर Offline form और नियोजन प्रपत्र को scan करके 1 Pdf बना ले जिसको दस्तावेज़ अपलोड वाले ऑप्शन मे अपलोड कर दे,
- अब Captcha भरते हुए फॉर्म को Submit कर दे। जेसा की नीचे Image मे दिखाया गया है।

- अब आपको अपना Registration प्राप्त होगा जिसको आप कही लिख ले तथा आपके Registred नंबर पर भी आपका Registration नंबर प्राप्त हो जाएगा
- अब आपका आवेदन सफलतापूर्वक भरा जा चुका है
राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे चेक करें (Rajasthan Labour Card Check Kare)?
Labour Card List : हमने आपको श्रमिक कार्ड केसे बनाए ये तो हम आपको बता चुके है अब हम आपको केसे अपने आवेदन को चेक करना है तथा केसे labour card download कर सकते है ये सब विस्तार से बताएँगे
- सबसे पहले आपको अपनी SSO id open करनी है
- इसके बाद इसमे आपको G to C वाले ऑप्शन मे Labour Department पर क्लिक करना है
- वहा आपको Home वाले बटन पर क्लिक करना है जेसा ही नीचे इमेज मे बताया गया है ।

Rajasthan Labour Card Kaise Download Kare 2023?
- सबसे पहले आपको अपनी SSO id open करनी है
- इसके बाद इसमे आपको G to C वाले ऑप्शन मे Labour Department पर क्लिक करना है
- फिर आपको नीचे दिखाया गया पेज खुल जायगा जिसमे आपको BOCW Welafare Board मे print Identity Card पर क्लिक करना है
Author : Techno Sunil

- उसके बाद आपको अपने Registration number भरने है।
- फिर सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपका श्रमिक कार्ड खुल जाएगा जिसको आप print अथवा Download कर सकते है।
1 thought on “New Labour Card Kaise Banaye 2023”