New Sso Id Kaise Banaye 2023:- SSO (Single Sign on) sso id राजस्थान मे चलने वाली एकमहत्वपूर्ण Portal है ! राजस्थान सरकार द्वारा आजकल सारे काम online कर दिये है ! लोगो की सुविधावों को देखते हुए सरकार ने sso को विध्यार्थी , उध्योगपतियो,सरकारी कर्मचारी, व गैर सरकारी कर्मचारियो के लिए इस Portal को बनाया है! विध्यार्थी SSO की मदद से अपने छात्रवती के फार्म , Admission फार्म , Exam फार्म जेसे कई काम घर बेठे कर सकते है !
Sso Id Log In Rajasthan
Sso Id बनाने के लिए आपके पास क्या क्या चीजे होना आवश्यक है,aadhar card se sso id kaise banaye?
- मोबाइल या कम्प्युटर
- इंटरनेट कनैक्शन
- ईमेल id या जनाधार
अगर आप SSO ID बनाना चाहते है तो उपर दी गयी चीजे आपके पास पहले से ही होगी, अब हम आपको बताते है की आप अपने घर बैठे-2 SSO ID केसे बना सकते है।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कम्प्युटर मे कोई सा भी ब्राउज़र खोल ले
- इसके बाद सर्च बार मे SSO login टाइप करे Click Here
- इसके बाद आपको Registration पर क्लिक करना है, जेसा की नीचे Image मे दिखाया गया है!

- इसके बाद Citizen पर Click रहने देना है
- फिर आपको Google वाले button पर Click करना है

- बाद आपको अपनी Gmail Id/Password से Login कर लेना है
- फिर आपको अपनी SSO ID का नाम मिल जाएगा जिसको आप change भी कर सकते हो
- उसके बाद एक मजबूत गोपनीय password रखना है, फिर Confirm password भी Enter करना है (ध्यान रखे की password ओर Confirm पासवर्ड Same हो)
- अब आपको अपने mobile नंबर Type करना है, Email id Automatic आ जाएगी!
- बाद मे Register वाले Button पर Click करना है । जेसा की नीचे दी गयी Image मे बताया गया है

अब आपकी SSO ID बन के तैयार है ! अब आप अपनी SSO के माध्यम से अपनी Scolarship, Exam Forms,Admission Forms, इत्यादि सभी प्रकार के Forms भर सकते है!
NOTE:- अपनी SSO ID व Password को किसी के साथ share ना करे क्यूकी SSO मे आपकी सारी निजि जानकारी होती है!
SSO ID के फायदे
sso id एक ऐसा portal है जिसमे सभी प्रकार के online कार्य घर बेठे कर सकते है। जेसे विध्यार्थी अपनी छात्रवती, किसी भी भर्ती का फॉर्म , Collage Admission का फॉर्म SSO के माध्यम से घर बैठे भर सकता है, इसके अलावा भी कई ऐसे कार्य जेसे की जनाधार बनाना व सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ ले सकता है, जेसे की चिरंजीव बीमे का पंजीकरण करना , खाध्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना इत्यादि प्रकार की कई सरकारी योजनाओ का लाभ घर बैठ के प्राप्त कर सकता है।
इस प्रकार हम कह सकते है की SSO ID हमारे देनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिसा है।
आज हमने क्या सीखा?
जेसा की हमने आपको SSO ID बनाना ओर इसके फायदे तथा इसके देनिक जीवन मे होने वाले उपयोग के बारे मे विस्तार रूप से बताया है । फिर भी अगर आपको इसमे कोई कमी या आपका कोई सवाल होतो नीचे Comment Box में Comment करके पुंछ सकते है, बहुत जल्द आपके सवालो का जवाब इस POST को Update करके दे देंगे।
Thanks For Reading
3 thoughts on “New Sso Id Kaise Banaye Mobile Se 2023”