Pan Card Kaise Banaye : क्या आपका पेन कार्ड नहीं बना है ? अगर अभी तक आपका पेन कार्ड नहीं बना हो तो इस Post में Pan Card Kaise Banaye के बारे मे बात करेंगे ओर आपको पेन कार्ड बनाने की पूरी प्रोसेस के बारे मे बताएँगे ।
Online Pan Card Kaise Banaye in Hindi
आप बहुत तरीको से पेन कार्ड बना सकते है जैसे UTI Pan Card, NSDL Pan Card ओर Instant Pan Card इन सभी मे अलग-अलग प्रोसेस होता है हम सभी तरीको से पेन कार्ड बनाना सीखेंगे।
हमारे द्वारा बताए गए तरीको से आप Pan Card बनाना सीख सकते है ओर अपने या अपने परिवार के लिए घर पर बेठे-बेठे Pan Card बना सकते है। भारत में बहुत सारे लोगो के Pan Card नहीं बना है आप Pan Card बनाने का काम भी शुरू कर सकते है और अपने गाँव या शहर में पैन कार्ड बनाने की सर्विस दे सकते है।
UTI Se Pan Card Kaise Banaye Online
UTI से पैन कार्ड बनाने के लिए आपके पास Uti Pan Card की ID होना आवश्यक है। UTI की ID कैसे बनाए ? आपको Online बहुत सारी Website मिल जाएगी जो आपको UTI Pan Card बनाने की ID प्रदान करती है जिनकी मदद से आप Pan Card बना सकते है ।
Uti Pan Card की Id लेने के बाद आपको PSA Login करना है ओर वहाँ पर User Id और Password डालकर Login करना है. फिर Screen में आपको दिखेगा की आपके पास कितने कूपन है। कूपन क्या होता है ?
आपके पास जीतने कूपन होने आप उतने ही पैन कार्ड बना सकते है, हमे पैन कार्ड बनाने से पहले कूपन खरीदना पड़ता है । आपने जिस website से PSA UTI की id ली है वहाँ से आप PSA कूपन खरीद सकते है।

अब हम Step By Step पैन कार्ड बनाने के बारे में जानेंगे इन Steps की मदद से आप Pan Card बना सकते है तो चलिये जानते है की हम Pan Card kaise banaye वो भी बिलकुल आसानी से.
UTI Pan Card Website की मदद से आप नया Pan Card बना सकते और किसी भी पैन कार्ड मे सुधार कर सकते है, पहले हम नया पैन कार्ड कैसे बनाए के बारे में जानेंगे और फिर पैन कार्ड मे सुधार कैसे करे के बारे में जानेंगे।
नया पैन कार्ड कैसे बनाए
पहले हम नया Pan Card बनाना सीखेंगे और उसके बाद Pan Card Correction करना भी सीखेंगे तो चलिए पहले नया पैन कार्ड बनाना सिखते है.
Step 1.
- नया पैन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको PSA Login करना है.
- फिर आपको Form 49A Services पर क्लिक करना है.

- उसके बाद आपको Pre Form Entry पर Click करना है.
- उसके बाद आपके सामने पैन कार्ड बनाने का Form खुल जाएगा वहाँ पर आपको सभी डिटेल्स को बड़े ध्यान से भरना है, जिस पर Star बना हो उसको जरूर भरे।

- Form खुलने के बाद आपको Individul पर रहने देना है।
- उसके बाद आपको Both physical Card and E-Pan पर Click करना है, इससे आपको पैन कार्ड E-mail और डाक से पैन कार्ड मिल जाएगा।
- अगर आप E-pan only No Physical Pan Card पर click करते हो तो आपको सिर्फ Email पर ही पैन कार्ड मिलेगा, और डाक के द्वारा पैन कार्ड आपको नहीं मिलेगा।
- फिर आपको Pan Card का title चुनना है अगर आप किसी लड़के या आदमी का Pan Card बना रहे है तो आपको Shree को चुनना है, अगर आप किसी लड़की ( जिसकी शादी नहीं हुई हो ) का Pan Card बना रहे हो तो आपको Kumari को चुनना है, और अगर आप किसी शादी सुदा औरत या लड़की का Pan Card बना रहे हो तो आपको SMT को चुनना है।
- उसके बाद जैसा आधार कार्ड में नाम लिखा हो वेसा नाम आपको type करना है, पहले आपको Last Name लिखना है फिर First Name और फिर Middle Name Type करना है। अगर आपका कोई Middle या Last Name नहीं है तो आपको First Name को ही Last Name में भर देना है।
- फिर आपको Gender चुनना है ये Title Select करते ही औटोमेटिक select हो जाएगा।
- उसके बार आपको Date of Birth लिखनी है जेसी Aadhaar Card में लिखी हो.
- फिर आपको नीचे Yes/No का option मिलेगा उसमे आपको No पर click करना है. और फिर Select Father or Mother name to be printed on card वाले option में Father को Select करना है.
- उसके बाद मे आपको Father Name type करना है, पहले आपको Last Name लिखना है फिर First Name और फिर Middle Name Type करना है। अगर आपका कोई Middle या Last Name नहीं है तो आपको First Name को ही Last Name में भर देना है।

ऊपर Image मे आपको Number की मदद से अच्छे से समझाया गया है.
- ऊपर दी गयी जानकारी भरने के बाद आपको Residence State में आपके राज्य को भरना है,
- Office State को खाली छोड़ दे और फीर Select Address For Communication में आपको Residence को Select करना है।
- उसके बाद आपको Aadhaar वाले Option पर Click करना है और वहाँ पर Aadhaar Number डालना है और Check Aadhaar पर click करना है और फिर से आधार नंबर टाइप करना है।
- फिर आपको Name as par Aadhaar में आधार वाला नाम Type करना है।
- इसके बाद Proof Of Identity, proof of address, proof of date of birth तीनों मे आधार को select करना है।
- उसके बाद Contact Number ओर E-Mail Type करनी है, और Communication Address पर click करना है ओर Indian पर Click करके Normal पर click करना है और Last मे Submit करना है।

Step 2.
- Pre Form Entry करने के बाद हम Main Form Entry करनी होती है,
- इसलिए हमे Main Form Entry पर Click करना है।

- यहाँ पर आपको आपके द्वारा चढ़ाये गए Pan Card के Form दिखेंगे, आपको जिस Pan Card की main form entry करनी है उसके Coupon No पर Click करना है.

- Coupon No पर Click करने के बाद एक और Form Open हो जाएगा उस Form में आपको 7 नंबर वाला कॉलम भरना है जिसमे आपका Address भरा जाएगा।
- फिर आपको 13 नंबर कॉलम मे No Income पर Click करना है।
- अगर आप 18 साल से कम उम्र के बच्चे का Pan Card बना रहे हो तो आपको 14 नंबर वाला कॉलम भी भरना होगा ओर अगर आप 18 साल से ज्यादा उम्र के आदमी या औरत का Pan Card बना रहे हो तो 14 नंबर के कॉलम को नहीं भरना है।
- उसके बाद 16 नंबर कॉलम में आपको Himself/Herself को Select करना है.
- फिर उसके नीचे वाले बॉक्स मे Click करना है वाला पर आप जिस का Pan Card बना रहे हो उसका नाम आ जाएगा.
- उसके बाद आपको Verification Place मे आप जहां से Pan Card बना रहे वहाँ का नाम लिख देना है, और Last में आपको Submit पर Click करना है।
Step 3.
इसमे आपको Main Form करने वाले Pan Card के Coupon No को Copy करना है और फिर आपको Form 49A Services पर Click करके आपको Re-Generate Pan Application पर क्लिक करना है और Pan Card के Form को print कर लेना है।

Step 4.
- Main Form Entry करने के बाद में आपको Pan Card के Document Upload करना है, उसके लिए आपको Form 49A Services में Upload Document पर Click करना है.

- फिर जिसकी आपने Main Form Entry करी है वो आपको Screen में दिखाई देगी, वहाँ पर आपको Upload File पर Click करना है,
- Upload File पर Click करने के बाद आपको Pan Card का Form, Image ओर Sign Upload करना है.
- जो Form अपने Print किया है उसको Scan करना है, Scan करने से पहले आपको Form पर जिसका Pan Card बना रहे है उसका Photo लगाना है.
New Pan Card Form Pdf | Pan Card के Form को Scan कैसे करें ?
अब हम आपको बताते है की Pan Card के Form को Scan कैसे करना है,
- सबसे पहले आपको Pan Card Form पे Sign करवाना है और फिर Form को Scan करना है फोरम को आपको 200dip Color मे scan करना है और pdf मे save करना है आपको Form के साथ Aaddhar Card को भी Scan करना है,
- बाद मे आपको आपकी Photo को Scan करना है, Photo को आपको 300dip Color मे Scan करना है और उसको Jpg में Save करना है।
- फिर फोटो को Adobe Photoshop मे 213*213 = 300 मे Save करना है।

- last में आपको आपका Sign Scan करना है, Sing को 600dip Black/White में Scan करना है.
- Form, Image ओर Sign को Scan करने के बाद आपको Upload पर Click करना है।
Step 5.
ये last Step है इसने आपको Form 49A Services पर click करना है और Generate Batch पर क्लिक करना है और Pan Card को Select करके Batch Generate कर देना है।

अब आपका सारा काम Complete हो गया है अब कुछ दिन बाद आपका पैन कार्ड डाक द्वारा आ जाएगा और तीन दिन मे आपकी E-Mail id पर आ जाएगा।
Pan Card Correction पैन कार्ड में सुधार कैसे करें?
अब हम आपको किसी भी पैन कार्ड में सुधार करना सिखायेंगे, Pan Card में सुधार करने का हमने एक Complete विडियो बनाया जो आपको निचे दिख रहा होगा उसको देख कर आप पैन कार्ड में सुधार कर सकते है, जिसमे आप Name, Father Name, Dob, Address, Photo & Sign Change करना सीखेंगे.
Pan Card Correction के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए ?
- अगर आप सिर्फ नाम change करना चाहते हो तो आपको आधार कार्ड की जरुरत होगी
- या फिर आप Father Name change करना चाहते हो तो आपको Ration Card, Driving license अथवा Mark Sheet की जरुरत होगी
- Photo & Sign की लिए किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं है.
Pan Card Correction दस्तावेज़ कैसे अपलोड करें?
Nsdl Pan Card Kaise Banaye मात्र 2 घंटे मे मिलेगा Pan Card
Nsdl एक ऐसा पोर्टल है जिससे आप मात्र 2 घंटे मे अपना Pan Card घर बैठे बैठे प्राप्त कर सकते है! इसमे आपको UTI Pan card की तरह Forms भरने की या दस्तावेज़ Upload करने की आवश्यकता नहीं होती है ।Nsdl से आप बस अपने आधार की Details से मात्र 2 घंटे मे अपना Pan Card अपनी Gmail पर प्राप्त कर सकते है। अब हम आपको बताते है की आप अपने Mobile की मदद से Pan Card कैसे बना सकते है।
Step 1.
- सबसे पहले आपको अपने Mobile मे कोई सा भी browser open करना है
- फिर आपको Nsdl की Website पर जाना है Click Here
- वहा एक form खुल जायगा जेसा की नीचे दर्शाया गया है।

- सबसे पहले आपको Application Type मे New Pan Card Indian Citizen पर Click करना है।
- Form खुलने के बाद आपको Individul पर रहने देना है।
- फिर आपको Pan Card का title चुनना है अगर आप किसी लड़के या आदमी का Pan Card बना रहे है तो आपको Shree को चुनना है, अगर आप किसी लड़की ( जिसकी शादी नहीं हुई हो ) का Pan Card बना रहे हो तो आपको Kumari को चुनना है, और अगर आप किसी शादी सुदा औरत या लड़की का Pan Card बना रहे हो तो आपको SMT को चुनना है।
- उसके बाद जैसा आधार कार्ड में नाम लिखा हो वेसा नाम आपको type करना है, पहले आपको Last Name लिखना है फिर First Name और फिर Middle Name Type करना है। अगर आपका कोई Middle या Last Name नहीं है तो आपको First Name को ही Last Name में भर देना है।
- उसके बार आपको Date of Birth लिखनी है जेसी Aadhaar Card में लिखी हो.
- इसके बाद Email Id ओर Mobile नंबर Type करना है, बाद मे Captcha Code डालके submit पर क्लिक करना है।
Step 2.
आप नीचे दिये गए Video को देखकर और भी अच्छे से समझ सकते है और अपना pan card बना सकते है.
l
Instant Pan Card Kaise Banaye मात्र दो मिनट मे Pan Card प्राप्त करे
Free me pan card kaise banaye : आप Income Tax Department की वेबसाइट से फ्री में पैन कार्ड बना सकते है उसको Instant Pan Card कहते है. Instant Pan Card एक ऐसा Pan Card जिसको आप अपने घर बैठे बैठे मात्र दो मिनट प्राप्त कर सकते है, इसमे आप अपने आधार कार्ड की मदद से बना सकते है तो चलिये अब जानते है की Instant Pan या 5 minute me pan card Kaise Banaye..
- सबसे पहले आपको Income Tax Department की Website पर जाना है
- फिर आपको Left Side मे Instant E-Pan पर क्लिक करना है

- इसके बाद आपको आधार नंबर भरने है ओर Send Otp पर Click करना है
- फिर आपको अपने मोबाइल पर Otp प्राप्त होगा उसको भरके Submit करना है
- 2 मिनट के बाद आप अपना Pan Card Download कर सकते है
घर बैठे पैन कार्ड कैसे बना सकते हैं?
आप Nsdl वेबसाइट की मदद से घर बैठे पैन कार्ड बना सकते है, Nsdl एक ऐसा पोर्टल है जिससे आप मात्र 2 घंटे मे अपना Pan Card घर बैठे बैठे प्राप्त कर सकते है! इसमे आपको UTI Pan card की तरह Forms भरने की या दस्तावेज़ Upload करने की आवश्यकता नहीं होती है ।Nsdl से आप बस अपने आधार की Details से मात्र 2 घंटे मे अपना Pan Card अपनी Gmail पर प्राप्त कर सकते है। अब हम आपको बताते है की आप अपने Mobile की मदद से Pan Card कैसे बना सकते है।
Aadhaar Card se pan card kaise banaye ?
Aadhar Card se pan card kaise banaye : आप Income Tax Department की वेबसाइट से फ्री में पैन कार्ड बना सकते है उसको Instant Pan Card कहते है. इसको बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर भी लिंक होना चाहिए.
5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाते हैं?
urgent pan card kaise banaye ? आप Income Tax Department की वेबसाइट से फ्री में पैन कार्ड बना सकते है उसको Instant Pan Card कहते है. इसको बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर भी लिंक होना चाहिए.
इसमें आपको 2 मिनट में पैन कार्ड मिल जायेगा.
Thanks For Reading
आपको बहुत बहुत Thanks Sir मेने आपके द्वारा बताये गए तरीके से मेरा और मेरी Family का pan card बनाया
WelCome Bhai
I have read your post completely, I liked the information given by you, I have also shared it
thank you for writing
Welcome 🤗