Ration Card Status Check Rajasthan राजस्थान राशन कार्ड कैसे चेक करें ग्राम सभा/नगर निगम/नगर पालिका द्वारा चयनित अंत्योदय अन्न परिवार: राशन कार्ड राजस्थान मै रहने वाले प्रत्येक परिवार का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। आज इस पोस्ट के द्वारा आपको अपने राशन कार्ड का Status चेक करना,अगर आपका राशन कार्ड नहीं बना हुआ है तो कैसे बनाना, अगर अपना राशन कार्ड खो गया हो तो कैसे आप अपने नाम से उसे निकाल सकते हो एसी कई प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
Ration Card/राशन कार्ड क्या है?
राज्य में वर्ष 1964 तक खाद्य एवं सहायता विभाग एक संयुक्त विभाग के रूप में कार्यरत रहे। वर्ष 1964 से सहायता विभाग से अलग होकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग पृथक से अस्तित्व में आया। वर्ष 1987 से विभाग द्वारा उपभोक्ता संरक्षण से सम्बंधित कार्य भी संपादित किए जा रहे हैं। दिनांक 21 जून 2001 को विभाग का नाम ‘खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले’ विभाग किया गया।इस विभाग की स्थापना सार्वजनिक वितरण प्रणाली का प्रबंध करने और उचित मूल्यों पर खाद्यान्नों का वितरण करने के लिए तैयार की गयी थी। पिछले कुछ वर्षों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली देश में खाद्य अर्थव्यवस्था के प्रबंधन के लिए सरकार की नीति का महत्वपूर्ण अंग बन गई है।
राशन कार्ड के प्रकार
राज्य मे अलग अलग श्रेणी के उपभोक्ताओ के लिए अलग अलग रंगो के राशन कार्ड जारी करने की व्यवस्था की गई है। इनमे अलग अलग रंग को अलग अलग श्रेणी के अनुसार बांटा गया है जो की निम्न प्रकार से है।
क्र संख्या | योजना | राशन कार्ड का रंग | योजना की पात्रता |
1 | Apl एपीएल | नीला | सामान्य उपभोक्ता |
2 | Bpl बीपीएल | गहरा गुलाबी | ग्राम सभा/नगर निगम/नगर पालिका द्वारा चयनित बीपीएल परिवार। |
3 | स्टेट बीपीएल | गहरा हरा | ग्राम सभा/नगर निगम/नगर पालिका द्वारा चयनित स्टेट बीपीएल परिवार। |
4 | अंत्योदय अन्न योजना | पीला | ग्राम सभा/नगर निगम/नगर पालिका द्वारा चयनित अंत्योदय अन्न परिवार |
New Ration Card Kaise Banaye
राशन कार्ड कैसे बनाएँ:-
New Ration Card Kaise Banaye राजस्थान सरकार द्वारा राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूर्णतः Emitra को दे रखा है जिसके लिए आपको आवश्यक दस्तावेज़ लेकर Emitra से अपने राशन कार्ड बनवा सकते है, राशन नागरिक का बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है. जिसके द्वारा नागरिक को राज्य सरकार द्वारा संचालित कई जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ ले सकता है,जेसे की दो रुपए किलो मे गेहु, चीनी,केरोसिन, और सबसे महत्वपूर्ण इस योजना से नागरिकों को अस्पतालो मे दस लाख तक का इलाज मुफ्त मे मिलता है, अब हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से केसे आप अपना राशन कार्ड बनवा सकते है, ओर क्या क्या दस्तावेज़ की जरूरत रहेगी विस्तार से बताएँगे।
- सभी सदस्यो के आधार कार्ड -> Click Here
- मुखिया की पासपोर्ट size फोटो
- आवेदन प्रपत्र
- ग्राम पंचायत अगर आप शहरी क्षेत्र से ह तो नगर पालिका या नगर निगम का अन्नापति प्रमाण पत्र
- मुखिया की बैंक पास बूक
- बिजली/पानी का बिल
- ये सभी दस्तावेजो की फोटो प्रति करवाकर ऑफलाइन फॉर्म भरके उसको Emitra पर जमा करवाकर अपना राशन कार्ड बनवा सकते है।
राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र PDF Click Here
राशन करेक्शन फॉर्म PDF Click Here
All Emitra Form Pdf Available -:—> Click Here
राशन में गेहूं कैसे चालू करें
New Ration Card Status Check Rajasthan 2023 |राजस्थान राशन कार्ड कैसे चेक करें
New Ration Card Status Check Rajasthan क्या आपका राशन कार्ड खो गया है? तो घबराए नहीं, आज हम आपको कैसे घर बैठे बैठे कैसे अपना राशन कार्ड download कर सकते हो,
कैसे अपने राशन कार्ड व विवरण जन सकते हो जेसे की आपको गेहु (खाध्य सुरक्षा) का लाभ मिलता है या नहीं अगर मिलता है तो कितना मिलता है और कब कब मिलता है ये सब जानकारी आप बस अपने मोबाइल की मदद से अपने घर बैठे बैठे देख सकते हो।Ration Card Status Check Rajasthan राशन कार्ड एक आम आदमी के लिए दो वक्त की रोटी के समान होता है। अब हम आपको कैसे ये सब आप अपने मोबाइल से चेक कर सकते है सब स्टेप by स्टेप बताएँगे।
- सबसे पहले आपको कोई भी ब्राउज़र खोल लेना है।
- इसके बाद आपको गूगल पर Food Department की वैबसाइट सर्च करना है Click Here
- उसके बाद Food Department कि साइट खुल जाएगी
- फिर आपको महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें वाले ऑप्शन मे- राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें– वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। जेसा नीचे इमेज मे दिखाया गया है। Official Website:—>Click Here

- अब आपके सामने खाध्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एक नया पेज open हो जाएगा।
- अब आपको यहा अपना जिला सिलैक्ट करना है।
- इसके बाद राशन कार्ड नंबर वाले ऑप्शन मे राशन नंबर भरना है ओर खोजे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जेसा नीचे इमेज मे दिखाया गया है।

Ration Card Rajasthan
- अब आपको अपने राशन नंबर पर क्लिक करना है जेसा की उपर इमेज मे दिखाया गया है।
- जेसे ही राशन नंबर पर क्लिक करोगे आपके राशन कार्ड का विवरण खुल जाएगा।
Nam Se Ration Card Kaise Nikale 2023 | अपने नाम से राशन कार्ड कैसे निकले राजस्थान
क्या आपका राशन कार्ड खो गया है? तो घबराए नहीं, आज हम आपको कैसे घर बैठे बैठे कैसे अपना राशन कार्ड download कर सकते हो, कैसे अपने राशन कार्ड व विवरण जन सकते हो जेसे की आपको गेहु (खाध्य सुरक्षा) का लाभ मिलता है या नहीं अगर मिलता है तो कितना मिलता है और कब कब मिलता है ये सब जानकारी आप बस अपने मोबाइल की मदद से अपने घर बैठे बैठे देख सकते हो।
Ration Card Status Check Rajasthan राशन कार्ड एक आम आदमी के लिए दो वक्त की रोटी के समान होता है। अब हम आपको कैसे ये सब आप अपने मोबाइल से चेक कर सकते है सब स्टेप by स्टेप बताएँगे।
- सबसे पहले आपको कोई भी ब्राउज़र खोल लेना है।
- इसके बाद आपको गूगल पर Food Department की वैबसाइट सर्च करना है Click Here
- उसके बाद Food Department कि साइट खुल जाएगी
- फिर आपको महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें वाले ऑप्शन मे- राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें– वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। जेसा नीचे इमेज मे दिखाया गया है। Official Website:—>Click Here
- अब आपके सामने खाध्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एक नया पेज open हो जाएगा।
- अब आपको यहा अपना जिला सिलैक्ट करना है।
- इसके बाद नाम वाले ऑप्शन मे नाम भरना है जेसा राशन कार्ड मई हो।
- अब क्षेत्र का प्रकार (ग्रामीण या शहरी) चुनना है।
- फिर ब्लॉक अथवा नगरपालिका का चयन करना है, इसके बाद अपनी पंचायत (ग्रामीण क्षेत्र वाले चयन करे) शहरी अपना वार्ड नंबर का चयन करें।
- जिसके बाद अपने गाव अथवा शहर का चयन करके खोजे बटन पर क्लिक करें। जेसा नीचे इमेज मे दिखाया गया है।

- अब आपको अपने राशन नंबर पर क्लिक करना है
- अब आप अपने राशन कार्ड के विवरण और जानकारी को download या प्रिंट कर सकते हो।
खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जोड़े online rajasthan 2023
खाध्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग हर साल खाध्य सुरक्षा के ऑनलाइन आवेदन लेता है। हर साल की भाति इस साल भी खाध्य सुरक्षा के ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। खाध्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने अभी तक कोई डेट जारी नहीं की ले लेकिन 2022 की तरह इस साल भी शायद अप्रेल के पहले हफ्ते के चालू होने के आसार है।
खाध्य सुरक्षा मे नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
खाध्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग खाध्य सुरक्षा के आवेदन पिछले तीन सालो से ऑनलाइन ले रहा है , इस साल अप्रैल 2023 से इस बार खाध्य सुरक्षा के आवेदन लिए जाएंगे । आप इसमे जरूरी दस्तावेज देके अपना आवेदन ऑनलाइन करवा लें। आज हम इस लेख मे बताएँगे की गेहु का फॉर्म भरने (मतलब खाध्य सुरक्षा आवेदन) के क्या क्या जरूरी है और Ofline Form मे क्या क्या सावधानिया रखनी है ओर कैसे भरना है। NOTE:-आवेदक या तो भूमिहीन, लघु किसान,या सीमांत कृषक तीनों मे से एक हो सामान्य कृषक श्रेणी वाले नहीं होते
- राशन कार्ड
- राशन कार्ड मे दर्ज सभी सदस्यो के आधार कार्ड
- जनाधार कार्ड Click Here
- सभी सदस्यो के नाम जनाधार मे जुड़ा हुआ होना जरूरी
- आवेदन फार्म Click Here
- आवेदन फॉर्म पर पटवारी अथवा ग्राम विकास अधिकारी की रिपोर्ट होना जरूरी
- नरेगा जॉब कार्ड (अगर हो तो) Click Here
- सभी दस्तावेजो की फोटो कॉपी को मुखिया से सेल्फ अटस्टेड करवा कर आवेदन फॉर्म के साथ E-Mitra से ऑनलाइन करवा लेना है
- ऑनलाइन होने पर ऑनलाइन आवेदन की Printout सभी दस्तावेजो को SDM Office मे संबधित कार्मिक को जमा करवा दें।
New Ration Card Kaise Banaye
अगर आपके पास एमित्रा आईडी है तो आप नया राशन कार्ड बना सकते है हम आपको एक विडियो के माध्यम से नया राशन कार्ड बनाना सिखायेंगे तो आपको निचे दिए गए विडियो को पूरा देखना है और अगर आपको यह विडियो अच्छा लगे तो हमारे YouTube Channel को Subscribe करें.