Aadhaar Software Latest Version 3.3.4.2/176-1 Download : New Aadhaar Software Download:- यूआईडी नम्बर हेतु व्यक्तियों को नामांकन करने के उद्देश्य से प्राधिकरण द्वारा अधिकृत एवं मान्यता प्राप्त एक इकाई पंजीयक है। आमतौर पर राज्य सरकार संघ राज्य क्षेत्र के विभाग और एजेंसियां/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और अन्य एजेंसियां तथा संगठन जो अपने कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, गतिविधियों और संचालन के संबंध में निवासियों के सम्पर्क में होते हैं, पंजीयक होते हैं।
Click Here to Download the Latest Version 3.3.4.2/176-1

Aadhaar Software Latest Version 3.3.4.2/176-1 Download

ग्रामीण विकास विभाग (एनआरईजीएस के लिए) अथवा नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग (टीडीपीएस के लिए), बीमा कम्पनियां जैसे जीवन बीमा निगम और बैंक, इस प्रकार के पंजीयकों के उदाहरण हैं।आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से new आधार मशीन सॉफ्टवेयर आप कैसे download कर सकते हो ओर कैसे installation करना है आज इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे।
Ecmp Aadhaar Software
Ecmp Aadhaar Software:- आधार ऑपरेटर को आधार कार्ड बनाने के लिए काफी सॉफ्टवेयर को download करना और instalation करना होता है आज हम इस पोस्ट मे आधार से related सारे सॉफ्टवेर को download करना और कैसे install करना है और इन्स्टालेशन मे आ रहे Errors को कैसे Solve करना है। तो पोस्ट को स्टेप by स्टेप ध्यान से पढे।