Jan Aadhar Card Kya Hota Hai (2023)

जन आधार व्यक्तिगत पहचान का एक दस्तावेज है, आज हम इस पोस्ट में आपको Jan Aadhar Card Kya Hota Hai के बारे में विस्तार से बतायेंगे और आपको जन आधार से फायदों के बारे में भी इस पोस्ट में बतायेंगे !

Jan Aadhar Card Kya Hota Hai

Jan Aadhar Card Kya Hota Hai
Jan Aadhar Card Kya Hota Hai

जन आधार “एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान” योजना है, इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के निवासियों एवं परिवारों की जन-सांख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार किया जाना है एवं जन आधार कार्ड के माध्यम से परिवार एवं उसके सदस्यों की पहचान तथा पता दस्तावेज के रूप में मान्यता प्रदान करना है।

राजस्थान के सभी निवासी इस दस्तावेज के लिए पात्र है, अगर आप राजस्थान के निवासी है तो आप Jan Aadhar Card बनवा सकते है.

Jan Aadhar Card में मुखिया हमेशा महिला ही होती है अगर आपके परिवार में कोई महिला 18 वर्ष या इससे अधिक है तो उस महिला का मुखिया बनना अनिवार्य है, और अगर आपके परिवार में कोई महिला नहीं है तो उस स्थिति में पुरुष भी मुखिया बन सकता है लेकिन उसकी आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.

Jan Aadhar Card Yojana

राज्य के सभी निवासी एवं परिवार जन आधार कार्ड का पंजीयन करवाने व जन आधार कार्ड प्राप्त करने हेतु पात्र है। प्रत्येक परिवार को एक 10 अंकिय परिवार पहचान संख्या एवं सदस्यों को 11 अंकीय व्यक्तिगत पहचान संख्या सहित बहुउद्देशीय जन आधार कार्ड नि:शुल्क प्रदान किया जायेगा। भविष्य में विभिन्न प्रकार की जन कल्याण की योजनाओं के लाभ/सेवाओं को इस कार्ड के आधार पर हस्तांतरित किया जायेगा।

Jan Aadhar Card Kaise Banye

जन आधार कार्ड के फायदे

जन आधार कार्ड के फायदे निम्न प्रकार से है……..

  • चिरंजीव दुर्गटना और स्वास्थ्य बिमा
  • राशन के गेंहू मिलना
  • पेंशन दिलाना
  • पालनहार योजना
  • किसनो के लिए उपयोगी

चिरंजीव दुर्गटना और स्वास्थ्य बिमा

जन आधार का सबसे बड़ा फायदा यही है जन आधार कार्ड से आपको चिरंजीव बिमा मिलता है जिसको राजस्थान सरकार ने आजकल बड़ा दिया है, चिरंजीव दुर्गटना बिमा में आपको 10 लाख तक सहयोग राशी प्रदान की जाती है.

इसके साथ आपको सरकारी अस्पताल में 25 लाख तक का निशुल्क इलाज मिलता है धीरे-धीरे ये प्राइवेट अस्पतालों में भी उपलब्ध होगा. चिरंजीव बिमा करवाने के लिए आपके पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक होता है.

चिरंजीव दुर्गटना और स्वास्थ्य बिमा

राशन के गेंहू मिलना

राजस्थान में कई जगहों पर गेंहू जन आधार कार्ड से मिलना शुरू हो गए है, इस वर्ष (2023) में जितने भी NFSA के फॉर्म अप्रूव हुए है उनके नए राशन नंबर आपको जन आधार की मदद से ही मिलेंगे. आप Food Department की वेबसाइट से जन आधार की मदद से राशन नंबर निकाल सकते है.

पेंशन दिलाना

अगर आप किसी भी प्रकार की पेंशन लेने के लिए आवेदन करना चाहते हो तो आपके पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है अगर आपके पास जन आधार कार्ड नहीं हो तो आप पेंशन का फॉर्म नहीं भरा सकते है. अगर आपके पास जन आधार कार्ड है तो आप एकल नारी, वर्दाअवस्था पेंशन, विकलांग पेंशन का फॉर्म भरवा सकते है.

पालनहार योजना

अगर किसी लड़के या लड़की के माता-पिता में से किसी की मृत्यु हो जाती है, तो उस परिवार के बच्चो को पढाई करने के लिए सरकार द्वारा 18 वर्ष की आयु तक पालनहार के रूप में सहयोग राशी दी जाती है जो की पेंशन की तरह ही होती है पर जब उस परिवार के बच्चे 18 वर्ष से अधिक होते है तो उसको बंद कर दिया जाता है.

किसनो के लिए उपयोगी

जन आधार किसानो के लिए किस प्रकार से उपयोगी है ? जन आधार कार्ड किसानो के लिए उपयोगी होता है, कोई भी किसान अगर खेती करने के साधनों पर अनुदान राशी लेना चाहे तो वो एमित्र पर इसके लिए फॉर्म भी भरवा सकता है.

किसान किन-किन चीजो के लिए अनुदान राशी फॉर्म भरवा सकता है?

  • तारबंदी योजना के लिए
  • पाइप लाइन के लिए
  • खेत में सोलोर पेनल लगवाने के लिए
  • कृषि यंत्रो के लिए
  • खेत में बागवानी लगवाने के लिए

Read More : Jan Aadhar Card Kaise Banye

जन आधार किसानो के लिए किस प्रकार से उपयोगी है ?

जन आधार कार्ड किसानो के लिए उपयोगी होता है, कोई भी किसान अगर खेती करने के साधनों पर अनुदान राशी लेना चाहे तो वो एमित्र पर इसके लिए फॉर्म भी भरवा सकता है.

किसान किन-किन चीजो के लिए अनुदान राशी फॉर्म भरवा सकता है?

तारबंदी योजना के लिए
पाइप लाइन के लिए
खेत में सोलोर पेनल लगवाने के लिए
कृषि यंत्रो के लिए
खेत में बागवानी लगवाने के लिए

Jan Aadhar Card Kya Hota Hai

जन आधार “एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान” योजना है, इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के निवासियों एवं परिवारों की जन-सांख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार किया जाना है एवं जन आधार कार्ड के माध्यम से परिवार एवं उसके सदस्यों की पहचान तथा पता दस्तावेज के रूप में मान्यता प्रदान करना है।

Leave a Comment