Jan Aadhaar Card Kaise banaye:- अगर आप राजस्थान के निवासी है तो आपके परिवार का Jan aadhaar Card का बना होना अति आवश्यक है ! जनाधार से राज्य मे चलने वाली सभी जन कल्याणकारी योजनाओ लाभ लिया जा सकता है! जनाधार विध्यार्थी से लेकर उधयोगपति सभी के लिए 1 अति आवश्यक दस्तावेज़ है!
Jan Aadhaar Card Kaise Banaye / जन आधार योजना परिचय एवं उद्देश्य
जन आधार “एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान” योजना है, इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के निवासियों एवं परिवारों की जन-सांख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार किया जाना है एवं जन आधार कार्ड के माध्यम से परिवार एवं उसके सदस्यों की पहचान तथा पता दस्तावेज के रूप में मान्यता प्रदान करना है! इसमे मुखिया परिवार की महिला होती है जो की 21 साल उम्र होना जरूरी है! अगर परिवार मे कोई महिला नहीं ह तो पुरुष भी मुखिया रह सकता है!
जनाधार कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़!(जिन दस्तावेजो के नाम के आगे * अंकित है वो आवश्यक है)
- परिवार के सभी सदस्यो के आधार कार्ड*
- राशन कार्ड
- सभी सदस्यो की पासपोर्ट फोटो*
- बैंक पास बूक (सभी सदस्यो की जरूरी नहीं मुखिया की जरूरी)*
- पैन कार्ड
- बिजली बिल/पानी बिल
- जॉब कार्ड संख्या
- आय प्रमाण पत्र
- उपर बताए गए दस्तावेज़ लेकर नजदीकी emitra पर नामांकन करवा सकते है या फिर कोई भी व्यक्ति अपने घर बेठे बेठे अपनी SSO के द्वारा अपना जनाधार बना सकता है!
Free Jan Aadhaar Card Kaise Banaye?
बिना emitra के चक्कर काटे आप अपनी SSO ID की मदद से जनाधार कार्ड बना सकते है! इसके लिए आपके पास अपनी खुद की SSO ID होना जरूरी है! SSO ID कैसे बनाएँ? इसके लिए हमने पहले से ही एक POST लिख दी है जिसको पढ़कर आप अपनी SSO का पंजीकरण कर सकते है।
SSO Se Jan Aadhaar Card Kaise Banaye?
- सबसे पहले आपको अपनी SSO Id को खोल ले
- इसके बाद sso मे G2C वाले apps मे जनाधार पर क्लिक करे!

- इसके बाद citizen registration का पेज खुल जायगा
- इसके बाद उसमे मुखिया का विवरण धायनपूर्वक भरना है ओर Submit पर क्लिक करे इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर Registration नंबर प्राप्त होगा जिसको आपको सुरक्षित रखना है
- इसके बाद आपको back Button पर click करना है वहा आपको वापस Citizen Enrollment वाले ऑप्शन मे जाना है जो की इस प्रकार खुलेगा

- इसमे आपको मोबाइल पर प्राप्त Registration नंबर को भरना है फिर खोजेपर click करना है
- Click करने के बाद जनाधार का Application form खुल जायगा जिसमे सारी जानकारी मुखिया की भरनी है
- मुखिया की जानकारी भर जाने के बाद सारी जानकारी को सही से Check कर ले ओर फिर अगर आप परिवार मे 1 सदस्य ही ह तो Save करके दस्तावेज़ upload कर दे अगर सदस्य 1 से अधिक है तो सदस्य जोड़े वाले ऑप्शन पर click करे
- इसके बाद बाकी सदस्यो के विवरण भरके सेव करे ऑप्शन पर क्लिक करके दस्तावेज़ अपलोड कर दे
- दस्तावेजो की pdf बना कर upload कर दे
- दस्तावेज़ अपलोड होने के बाद थोड़ा रुके फिर Ekyc का ऑप्शन जो की कुछ इस प्रकार से प्रदर्शित होगा

- Ekyc पर click करने के बाद आपने जीतने भी सदस्यो का नामांकन किया ह उनकी लिस्ट दिखेगी जिसमे किसी भी सदस्य का चयन करके दर्ज mobile पर otp दर्ज करके नामांकन पूरा हो जायगा
- इसके बाद आपको आपके जनाधार की receipt प्रदर्शित हो जयगी!
जनाधार कार्ड मे सुधार कैसे करे?
अगर आपका जनाधार बना हुआ है किसी कारणवश आपके किसी Data मे कोई त्रुटि रह गयी है तो गबराए नहीं ! इसको आप किसी emitra के चक्कर लगाए बिना आप घर बेठे-2 आप उसको हमारे द्वारा बताई गयी Steps को follow करके आसानी सेसही कर सकते है!
जनाधार कार्ड मे सुधार कैसे करे:- अगर आप आपके जनाधार की जानकारी को सुधार करना चाहते है तो या तो आप नजदीकी Emitra पर जा कर उसको अपने दस्तावेज़ देकर सही कार्वा सकते है ! या फिर अपने घर बैठे बैठे अपनी SSO Id के माध्यम से सही कर सकते है ! उसके लिए निचे दी गयी steps को ध्यानपूर्वक पढे!
जनाधार मे गलत हुए डेटा को केसे सही करें:-
- सबसे पहले अपनी sso id के माध्यम से जनाधार वाले option को open करना है!
- उसके बाद वहा आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे जेसा की नीचे दिये गए Image मे प्रदर्शित है

- इसमे आपको CItizen Editing वाले option को खोलना है
- इसके बाद आपको अपने जनाधार का data प्रदर्शित हो जायगा
- इसके बाद आप अपने जनाधार के डाटा को सही करके save कर दे
- जेसे ही आप data सही करके save करेंगे वहा आपको Verification के लिए भेजे ऑप्शन दिखेगा
- सभी data को सही ओर सेव करने के बाद आप अपने जनाधार को verification भेज दे!
- इस प्रकार आप अपने जनाधार को घर बैठे-2 सही कर सकते है
आज हमने क्या सीखा?
Jan Aadhaar Card Kaise Banaye : जेसा की आज हमने जन आधार बनाना व सुधार करने के बारे मे विस्तार से जाना, अब आप भी अपने मोबाइल या computer की मदद से जनाधार बना सकते है ओर उसमे किसी भी प्रकार का सुधार कर सकते है।
अगर फिर भी आपको जनआधार बनाने मे कोई समस्या आ रही हो तो आप हम से Contact कर सकते है हम आपकी हर संभव सहायता करेने की पूरी कोशिश करेंगे ओर अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमसे Comment मे पुंछ सकते है।
Finance से Related Post के लिए आप हमारी दूसरी Website पर Visit कर सकते है – Click Here
Jan Aadhaar Limit Exit | नाम सुधार करने की लिमिट पूरी हो गयी है
Thanks For Reading
3 thoughts on “New Jan Aadhaar Card Kaise Banaye 2023”